रक्तदान महादान

रक्तदान महादान
एक आईना भारत 
आहोर 
रक्तदान कर गर्भवती महिला को दिया जीवनदान आहोर कस्बे के कर्णावती हॉस्पिटल में हरजी  निवासी खेतू देवी को गर्भवती होने पर खून की कमी बताई गई । इस दौरान कोराना  महामारी के चलते एक महिला को कही रक्तदाता नहीं मिल रहा था। ऐसे मे ऐस्लियपेयस   वैलेनेस संस्था के फाईटर नरेश बाजक गंगावा के पास फोन आया कि गर्भवती महिला को खून की अतिआवश्यकता है। जिस पर नरेश बाजक गंगावा ने तुरंत प्रभाव से मोके पर पहुंच कर रक्तदान कर गर्भवती महिला को नया जीवन  दिया  है ।
और नया पुराने