मनादर सरपंच ने मनरेगा कार्य का किया आकस्मिक निरीक्षण,600 मजदूरों को वितरित किए माक्स

एक आईना भारत सिरोही

हितेश रावल की रिपोर्ट

सिरोही | मनादर सरपंच सुमित्रा देवी रावल ने ग्राम पंचायत मनादर में नरेगा कार्य का निरक्षण किया। इस दौरान सभी मजदूरों को सामाजिक दूरी बनाकर सोशल डिस्टेसिंग के साथ कार्य करने, माक्स पहने, साबुन से हाथ धोने व बाहर से आए प्रवासियों के परिवार के सदस्यों को 14 दिन तक जो कि होम क्वाइन्टर किये हुए है उनके परिवार के सदस्य को मनरेगा कार्य पर 14 तक नही आने की अपील आदि की जानकारी दी। सरपंच ने बताया कि नरेगा कार्य की चार साइड चल रही है उसमे करीबन 600 मजदूर काम कर रहे है। ग्राम पंचायत की और से मजदूरों को माक्स व सेनेटाइजर बांटे गए इस दौरान सरपंच सुमित्रा देवी रावल, ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन मीना, उपसरपंच मुकेश पुरोहित,एलडीसी लिपिक महिपाल सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व उपप्रधान राजेन्द्र रावल आदि मौजूद थे। 

फ़ोटो सिरोही के मनादर में मनरेगा कार्यस्थल पर सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करते मजदूर

ग्राम पंचायत झाड़ोलीवीर में मनरेगा कार्य मजदूरों को माक्स व सेनेटाइजर बांटे ग्राम पंचायत  सचिव पूराराम मीना व रोजगार सहायक हरिपुरी गोस्वामी ने मनरेगा कार्य का निरक्षण किया । मनरेगा मजदूरों को माक्स व सेनेटाइजर वितरण किए गए । इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाते हुए कोरोना वायरस की बीमारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार कार्य स्थल पर उचित दूरी बनाकर माक्स लगाकर, समयानुसार साबुन से हाथ धोने के दिशा निर्देश प्रदान कीए। मेट वरदाराम पुरोहित, हिम्मताराम गर्ग , बरकत खान,उल्फ़त बानू व मनरेगा मजबूर मौजूद थे।

और नया पुराने