अब तक लिये 6203 सेम्पल, 4301 नेगेटिव, 149 पाॅजिटिव एवं 1744 प्रक्रीयाधीन।

*प्रेस नोट*


*कंटेनमेंट जोन में की जा रही है गहनता से स्क्रीनिंग।*

*1098 लोगो को किया संस्थागत क्वारन्टाईन।।*

*फोटो कैप्शन : मोबाइल की रोशनी में सैंपलिंग करते हुए कोरोना योद्धा*

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम


जालोर 24 मई। कोरोना संक्रमण की कडी को तोडने के लिये जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग तत्परता से जुटा हुआ है। वही प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के लिये राहत भरी खबर यह है कि शनिवार देर शाम एवं रविवार को प्राप्त रिपोर्ट में जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया।
        मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या के दौरान शनिवार शाम एवं रविवार को प्राप्त रिपोर्ट राहत भरी रहीं है, रिपोर्ट में प्राप्त सूचना अनुसार जांच हेतु प्रक्रियाधीन सेम्पलों मंे से जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है एवं 374 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। कोरोना संक्रमण की श्रंखला को तोड़ने में विभाग के कोरोना योद्धा रात दिन तत्परता से जुटे हुए है।
*अब तक लिये 6203 सेम्पल, 4301 नेगेटिव, 149 पाॅजिटिव एवं 1744 प्रक्रीयाधीन।*
सीएमएचओं डा. देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 6203 सेम्पल लिये गये है इनमें से 4301 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब तक कुल 149 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है। वहीं 1744 सेम्पल प्रक्रियाधीन है। वहीं कोरोना पाॅजिटिव आये लोगो के रिपीट जांच मंे 10 लोगो की द्वितीय जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है एवं  बागोडा निवासी एक व्यक्ति उदयपुर में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। 
*कंटेनमेंट जोन में की जा रही है गहनता से स्क्रीनिंग।*
     सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोडने में चिकित्सा विभाग के कार्मिक तत्परता से जुटे हुए है। विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रविवार को जिले मंे 571 टीमों द्वारा 9 हजार 589 घरो का सर्वे कर 34 हजार से अधिक लोगो की स्क्रीनिंग की गई। वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगो को संस्थागत क्वरानटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे है।
*1098 लोगो को किया संस्थागत क्वारन्टाईन।।*
सीएमएचओं डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले आ चुके प्रवासीयों एवं पाॅजिटिव आये लोगो के परिवार के सदस्यों एवं सम्पर्क में आये लोगो को घर तथा अधिकृत संेटर में क्वारन्टाईन किया जा रहा है जिले में अब तक 1098 लोगो को संस्थागत क्वारन्टाईन किया गया था। जिनमें से 643 व्यक्तियों के क्वारन्टाईन दिवस पूर्ण होने तथा सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में 455 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारन्टाईन कर चिकित्सीय देखभाल में रखा गया है। साथ ही आईएलआई लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी जैसे लोगो का विशेष तौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिये गये है।
और नया पुराने