एक आईना भारत
जालोर 9 मई। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। जिले में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 8 हो गई है। चिकित्सा विभाग सतर्कता से कोरोना रोकथाम में लगा हुआ है साथ ही प्रवासी लोगां को होम क्वारेन्टाईन दिवस में घर पर ही रहने एवं चिकित्साकर्मियों द्वारा प्रवासियों के स्वास्थ्य पर विशेष तौर पर नजर रखी हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि अब तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के जसवंतपुरा तहसील में 3 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। अब तक पाये गये समस्त पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री प्राप्त हुई है, सभी पॉजिटिव व्यक्तियों का अन्य राज्य एवं जिलों से जालोर जिले की सीमा में प्रवेश करने की सूचना प्राप्त हुई है। कोराना संक्रमित व्यक्यिं में 7 प्रवासी एवं एक सीकर जिले से नियुक्ति हेतु आई युवती है। विभाग द्वारा संक्रमित व्यक्तियों के परिवारजनों एवं सम्पर्क में आने वाले समस्त लोगों को क्वारेन्टाईन कर सेम्पल संग्रहण किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित व्यक्तियो के निवास स्थान क्षेत्र में विभाग द्वारा पुनः गहन स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है।
जिले में आमजन एवं प्रवासी बंधुओ से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने में प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग का सहयोग करें। घर में रहें-सुरक्षित रहें। स्वयं एवं अपने परिवार और जालोर जिले को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी की पालना करें और कोरोना से लड़ने में अपनी अहम भूमिका निभायें। जिले में प्रवेश कर चुके प्रवासियों को क्वारेन्टाईन दिवस में घर पर ही रहने एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सहयोग करने की अपील की गई। यदि क्वारन्टाईन दिवस में आपको कोई स्वास्थ्य संबधित समस्या उत्पन्न होती है तो संबधित एएनएम, आशा सहयोगिनी, संबधित बीसीएमओ अथवा स्वास्थ्य विभाग कंट्रोल रूम 02973-222246 पर इसकी सूचना तुरन्त दें।
जिले में अब तक कुल 1047 सेम्पल लिये गये हैं इनमें से 854 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। 185 सेम्पल प्रक्रियाधीन हैं। कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने वाले समस्त व्यक्तियों के सेम्पल संग्रहण कर जांच हेतु भिजवा दिये गये हैं। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में शनिवार की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 2 कलापुरा एवं 1 कारलु जसवंतपुरा तहसील के निवासी है।
शनिवार को 583 चिकित्सा टीमों द्वारा हुई 34809 लोगों की स्क्रीनिंग
विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर कोरोना से बचाव एवं रोकथाम की जानकारी दी जा रही है। शनिवार को जिले में 583 टीमों द्वारा सर्वे कर 34809 लोगों की गहनता से स्क्रीनिंग की गई, वहीं जिले में अब तक 5 लाख 7 हजार 838 घरां का सर्वे किया जा चुका है। कोरोना पॉजिटिव क्षेत्रो से आये व्यक्तियों की चिकित्साकर्मियों द्वारा पुनः नियमित स्क्रीनिंग की जा रही है। स्क्रीनिंग के दौरान आईएलआई लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी जैसे लोगों का विशेष तौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिये गये हैं।
सीएमएचओ ने किया जसवंतपुरा का दौरा
जसवंतपुरा तहसील के कारलु एवं कलापुरा निवासी व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने कारलु एवं कलापुरा क्षेत्र का दौरा कर बीसीएमओ एवं संबंधित चिकित्साकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
डॉ. देवल ने बीसीएमओ जसवंतपुरा डॉ. दिलीप सिंह एवं चिकित्साकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार एवं मरीज के सम्पर्क में आये लोगों को संस्थागत क्वारेन्टाईन सेंटर में अंडर आब्जर्वेशन में रख कर नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है। कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीज के क्षेत्र कलापुरा में 7 टीमों एवं कारलु में 9 चिकित्सा टीमों द्वारा गहनता से स्क्रीनिंग की जा रही है एवं आईएलआई लक्षण वाले लोगो के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखने को निर्देशित किया गया है।
इस दौरान जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती, युवराज पारीक, दिनेश वत्सल, जितेन्द्र सिंह मौजूद थे।