एक आईना भारत
रिपोर्टर - श्रवण सिंह सिसोदिया
लूणावास खारा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत क़े जन्मदिन पर रविवार को पाल गाँव मे लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई क़े नेतृत्व मे जोधपुर यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र सारण पाल व समाज सेवी भल्लाराम सारण द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । महेंद्र सारण ने बताया की कोरोना की वैश्विक महामारी क़े चलते सामाजिक दुरी, मास्क, सैनेटाइजर व सरकार क़े निर्देशों की पालना करते हुए 31 युवाओ ने रक्तदान किया.
समाजसेवी भल्लाराम सारण ने रक्तदान की उपयोगिता को बताते हुए व वर्तमान समय मे सरकारी अस्पतालो मे रक्त की कमी को मध्यनजर रखते हुए जिन्ह रक्तवीरो ने रक्त दान किया वह बहुत सहरानीय था व समाज मे एक सकारात्मक सन्देश दिया ।
लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई ने कहा की कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप की वजह से मुख्यमंत्री आज अपना जन्मदिन नहीं मना रहे है. लेकिन इस मौके पर लूणी विधानसभा मे रक्तदान शिविर व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कई कार्यक्रम रखे, गरीबों और असहायों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. भोजन और राशन वितरण, व बेजुबान पशु पक्षियों क़े चारा व दानेपानी की व्यवस्था क़े लिए भी कार्यक्रम आयोजित हो रहे है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी पूरी पालना की जा रही है.।
विधायक ने कहा है कि लूणी की जनता ने उन्हें हमेशा ही भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दिया है. यही उनकी पूंजी है. व इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री स्वयं एवं पूरी राज्य सरकार जनता के साथ खड़ी है. और कहा है कि कोरोना की जंग जीतने के लिए प्रदेश की जनता ने जिस धैर्य, आत्मानुशासन, संकल्प एवं त्याग का परिचय दिया है, आगे भी वे इसी भावना के साथ लॉकडाउन के तीसरे चरण की पालना करेंगे ताकि हम संगठित होकर ही इस चुनौती से निपटा जा सकता है.इस मौके पर आदर्श स्वामी विवेकानंद युवा संगठन सस्थापक मनोहर चौधरी पाल, लाल बून्द जीवन रक्षक जिला अध्यक्ष कैलाश जैन, महिपाल गेहलोत, श्रवण गोदारा, जसवंत कच्छवाह, शंकर चौहान, दिलीप जांगिड, गणपत सारण, शांतनु चौधरी, दिनेश सारण, दिनेश परिहार, नरेश सुथार व अन्य कई युवा साथियों ने अपना योगदान दिया व रक्त संग्रहण महात्मा गांधी बल्ड बैंक द्वारा किया गया
ये है रक्तवीर
श्रवण गोदारा,जयरूप सारण,सुमेर सुथार ,नरेश सुथार,सुरेश वैष्णव,
.राकेश सारण,राहुल व्यास ,सुरेन्द्र,प्रदीप बाबल,नंदलाल,प्रवीण,.हीरालाल,.राकेश बाडेटा,.महेंद्र,.सोनू,सुरेश,नंदू,अशोक,कुंदन
,.सुरेश,शंकर मेघवाल,.महिपाल गेहलोत ,प्रदीप ,शिव सारण,जितेन्द्र सारण,विक्रम,ओम धायल,राजु राम देवासी
दिनेश, रवि राव, दिनेश
रिपोर्टर - श्रवण सिंह सिसोदिया
लूणावास खारा
![]() |
सीएम अशोक गहलोत के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन,उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना |
समाजसेवी भल्लाराम सारण ने रक्तदान की उपयोगिता को बताते हुए व वर्तमान समय मे सरकारी अस्पतालो मे रक्त की कमी को मध्यनजर रखते हुए जिन्ह रक्तवीरो ने रक्त दान किया वह बहुत सहरानीय था व समाज मे एक सकारात्मक सन्देश दिया ।
लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई ने कहा की कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप की वजह से मुख्यमंत्री आज अपना जन्मदिन नहीं मना रहे है. लेकिन इस मौके पर लूणी विधानसभा मे रक्तदान शिविर व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कई कार्यक्रम रखे, गरीबों और असहायों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. भोजन और राशन वितरण, व बेजुबान पशु पक्षियों क़े चारा व दानेपानी की व्यवस्था क़े लिए भी कार्यक्रम आयोजित हो रहे है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी पूरी पालना की जा रही है.।
विधायक ने कहा है कि लूणी की जनता ने उन्हें हमेशा ही भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दिया है. यही उनकी पूंजी है. व इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री स्वयं एवं पूरी राज्य सरकार जनता के साथ खड़ी है. और कहा है कि कोरोना की जंग जीतने के लिए प्रदेश की जनता ने जिस धैर्य, आत्मानुशासन, संकल्प एवं त्याग का परिचय दिया है, आगे भी वे इसी भावना के साथ लॉकडाउन के तीसरे चरण की पालना करेंगे ताकि हम संगठित होकर ही इस चुनौती से निपटा जा सकता है.इस मौके पर आदर्श स्वामी विवेकानंद युवा संगठन सस्थापक मनोहर चौधरी पाल, लाल बून्द जीवन रक्षक जिला अध्यक्ष कैलाश जैन, महिपाल गेहलोत, श्रवण गोदारा, जसवंत कच्छवाह, शंकर चौहान, दिलीप जांगिड, गणपत सारण, शांतनु चौधरी, दिनेश सारण, दिनेश परिहार, नरेश सुथार व अन्य कई युवा साथियों ने अपना योगदान दिया व रक्त संग्रहण महात्मा गांधी बल्ड बैंक द्वारा किया गया
ये है रक्तवीर
श्रवण गोदारा,जयरूप सारण,सुमेर सुथार ,नरेश सुथार,सुरेश वैष्णव,
.राकेश सारण,राहुल व्यास ,सुरेन्द्र,प्रदीप बाबल,नंदलाल,प्रवीण,.हीरालाल,.राकेश बाडेटा,.महेंद्र,.सोनू,सुरेश,नंदू,अशोक,कुंदन
,.सुरेश,शंकर मेघवाल,.महिपाल गेहलोत ,प्रदीप ,शिव सारण,जितेन्द्र सारण,विक्रम,ओम धायल,राजु राम देवासी
दिनेश, रवि राव, दिनेश