एक आईना भारत
जालोर आहोर
कोरोना महामारी के दौरान तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई तक बड़ा दिया है इसके चलते लोग अपनी परोपकार की भावनाओं से
गरीबो की सेवा कार्य हो या प्राणियों की सेवा रूपी कार्य हो हर समय अपना योगदान दे रहे है हर छोटे-मोटे कार्यों में आगे आ रहे हैं ।आहोर निवासी समाज सेवी प्रमोद नामदेव ने पक्षियों के लिए परिन्दे लगाए तथा उनका परिवार कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगो को मास्क वितरण भी कर रहा है बताया कि किसी को मास्क की जरूरत हो तो हमे अवगत करावे । वही भवंरसिंह नारनाड़ी मेल नर्स द्वितीय नारायण सिंह राठौड़ एवं थानाराम मेघवाल के सहयोग से सरकारी अस्पताल परिसर में पक्षियों के लिए परिन्दे लगाए।
जालोर आहोर
![]() |
समाज सेवी लगा रहे है पक्षियों के लिए परिंदे
|
कोरोना महामारी के दौरान तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई तक बड़ा दिया है इसके चलते लोग अपनी परोपकार की भावनाओं से
गरीबो की सेवा कार्य हो या प्राणियों की सेवा रूपी कार्य हो हर समय अपना योगदान दे रहे है हर छोटे-मोटे कार्यों में आगे आ रहे हैं ।आहोर निवासी समाज सेवी प्रमोद नामदेव ने पक्षियों के लिए परिन्दे लगाए तथा उनका परिवार कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगो को मास्क वितरण भी कर रहा है बताया कि किसी को मास्क की जरूरत हो तो हमे अवगत करावे । वही भवंरसिंह नारनाड़ी मेल नर्स द्वितीय नारायण सिंह राठौड़ एवं थानाराम मेघवाल के सहयोग से सरकारी अस्पताल परिसर में पक्षियों के लिए परिन्दे लगाए।