एक आईना भारत
कुलदीप सिंह रुपावास
युवा मामले व खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केन्द्र पाली से जुड़े सियाट युवा मण्डल सोजत के सदस्यो द्वारा कोरोनो योद्धाओ को माला पहनाकर पुष्प वर्षा की गयी। ब्लॉक समन्वय गंगासिंह राठौड़ के अनुसार युवा मण्डल सदस्यों ने वैश्विक माहमारी कोरोनो की जंग मैं भागीदारी निभा रहे सभी लोगो का माल्यापर्ण किया गया। अजय देवड़ा ने कहा कि युवा मण्डल द्वारा चिकित्साकर्मी, आंगनवाडी कार्यकर्ता , कॉपरेटिव सोसायटी सदस्यों , पीईओ विद्यालय स्टाफ , सहित पुलिस प्रशासन सदस्यों व पुलिस मित्रो का हौसला अफजाई के लिये स्वागत किया गया। जिला युवा समन्वयक राजेन्द्र जाखड़ ने सभी युवा मण्डलों के सदस्यों को अधिक से अधिक आईगोट पर रजिस्ट्रेशन करवा कोविड 19 का प्रशिक्षण पूर्ण करने की अपील की । कालुराम खजवानिया ने सभी कोरोनो की जंग लड़ रहे योद्धाओ का सम्मान करने की अपील की। इस दौरान राजेन्द्र सुरेश रवि पुनाराम सीरवी मोहन देवासी भूराराम सीरवी महेन्द्र दमामी, दिनेश उज्जवल, जीतू चावरिया,शेतान देवासी,सहित समस्त कोरोनो योद्धा मौजूद रहे।
कुलदीप सिंह रुपावास
युवा मामले व खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केन्द्र पाली से जुड़े सियाट युवा मण्डल सोजत के सदस्यो द्वारा कोरोनो योद्धाओ को माला पहनाकर पुष्प वर्षा की गयी। ब्लॉक समन्वय गंगासिंह राठौड़ के अनुसार युवा मण्डल सदस्यों ने वैश्विक माहमारी कोरोनो की जंग मैं भागीदारी निभा रहे सभी लोगो का माल्यापर्ण किया गया। अजय देवड़ा ने कहा कि युवा मण्डल द्वारा चिकित्साकर्मी, आंगनवाडी कार्यकर्ता , कॉपरेटिव सोसायटी सदस्यों , पीईओ विद्यालय स्टाफ , सहित पुलिस प्रशासन सदस्यों व पुलिस मित्रो का हौसला अफजाई के लिये स्वागत किया गया। जिला युवा समन्वयक राजेन्द्र जाखड़ ने सभी युवा मण्डलों के सदस्यों को अधिक से अधिक आईगोट पर रजिस्ट्रेशन करवा कोविड 19 का प्रशिक्षण पूर्ण करने की अपील की । कालुराम खजवानिया ने सभी कोरोनो की जंग लड़ रहे योद्धाओ का सम्मान करने की अपील की। इस दौरान राजेन्द्र सुरेश रवि पुनाराम सीरवी मोहन देवासी भूराराम सीरवी महेन्द्र दमामी, दिनेश उज्जवल, जीतू चावरिया,शेतान देवासी,सहित समस्त कोरोनो योद्धा मौजूद रहे।