नवयुवक मंडल ने श्रमदान कर की साफ सफाई।

एक आईना भारत
संवाददाता
रामनिवास खजवाणिया   रियां बड़ी नागौर




रियांबड़ी के रासलियावास  गांव में आज  नवयुवक मंडल द्वारा पानी के जियलार व खलीयो  की साफ सफाई की गई। व नल को ठीक किया गया और गर्मी को मौसम को देखते हुए बताया। कि यहा  पर हर प्रकार के जीव जंतु व पशु पक्षी पानी पीते हैं ।इसलिए उनकी साफ-सफाई होना बहुत जरूरी है। इस मौके पर पप्पू राम, राजूराम तानाण, राकेश मोतीराम, पिंटू, विनोद अली खान ,अनिल आदि कई लोग मौजूद थे।
और नया पुराने