एक आईना भारत
प्रवीण कुमार
आहोर, राज्य सरकार के आदेशानुसार अन्य राज्यो से लोग परमिशन लेकर से बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थान आ रहे है जालोर जिले के प्रवासी 81000 हजार के आसपास प्रवासी आने की संभावनाए है इसलिए आहोर प्रसाशन अलर्ट पर है वही आज आहोर में सूरत अहमदाबाद से आये प्रवासियों की सूचना मिलने पर कर रहे होम कॉरेन्टाइन कर रहे है कोविड -19 की टीम ।कॉरेन्टीन करने वाले प्रवासियों से प्रतिभूति पत्र भरवाकर लिया जा रहे है तथा उनके पड़ोसियों से भी प्रतिभूति पत्र लिये जा रहे है किए गए होम कॉरेन्टीन सदस्यों को घर से बाहर नही निकलना है घर से बाहर निकलने वालो पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है अगर कोई प्रवासी आसपास के घरों में आये है उनकी सूचना देने के लिए भी लोगो को हिदायत दी जा रही है जो लोग प्रवास से आये है उनकी नियमित रूप से जांच की जाएगी ।उन लोगो को राजकोविड इन्फॉर्मेशन एप्प डाऊनलोड करवाकर प्रतिदिन उसमे अपडेट देने के निर्देश दिए जा रहे है बी एल ओ उदयराज चारण एवं सुराराम चौधरी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए घरों के बाहर कोविड -19 डु नोट विजिट का पत्र चस्पा रहे है peeo जालमसिंह राठौड़ ने बताया कि आहोर कस्बे में 10 बी एल ओ कार्यरत है जो हर गली मोहल्ले में जाकर अपनी ड्यूटी कर रहे है बी एल ओ उदयराज चारण जुगराज राव सुराराम प्रकाश कुमार गलबाराम राठौड़ राजाराम हर्ष दवे बाबूसिंह चम्पावत अनिल पटेल गोविंद राम सहित सुमेरसिंह बालोत नरेंद्र सिंह अपनी -अपनी जिम्मेदारियों में लगे हुए है
प्रवीण कुमार
आहोर, राज्य सरकार के आदेशानुसार अन्य राज्यो से लोग परमिशन लेकर से बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थान आ रहे है जालोर जिले के प्रवासी 81000 हजार के आसपास प्रवासी आने की संभावनाए है इसलिए आहोर प्रसाशन अलर्ट पर है वही आज आहोर में सूरत अहमदाबाद से आये प्रवासियों की सूचना मिलने पर कर रहे होम कॉरेन्टाइन कर रहे है कोविड -19 की टीम ।कॉरेन्टीन करने वाले प्रवासियों से प्रतिभूति पत्र भरवाकर लिया जा रहे है तथा उनके पड़ोसियों से भी प्रतिभूति पत्र लिये जा रहे है किए गए होम कॉरेन्टीन सदस्यों को घर से बाहर नही निकलना है घर से बाहर निकलने वालो पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है अगर कोई प्रवासी आसपास के घरों में आये है उनकी सूचना देने के लिए भी लोगो को हिदायत दी जा रही है जो लोग प्रवास से आये है उनकी नियमित रूप से जांच की जाएगी ।उन लोगो को राजकोविड इन्फॉर्मेशन एप्प डाऊनलोड करवाकर प्रतिदिन उसमे अपडेट देने के निर्देश दिए जा रहे है बी एल ओ उदयराज चारण एवं सुराराम चौधरी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए घरों के बाहर कोविड -19 डु नोट विजिट का पत्र चस्पा रहे है peeo जालमसिंह राठौड़ ने बताया कि आहोर कस्बे में 10 बी एल ओ कार्यरत है जो हर गली मोहल्ले में जाकर अपनी ड्यूटी कर रहे है बी एल ओ उदयराज चारण जुगराज राव सुराराम प्रकाश कुमार गलबाराम राठौड़ राजाराम हर्ष दवे बाबूसिंह चम्पावत अनिल पटेल गोविंद राम सहित सुमेरसिंह बालोत नरेंद्र सिंह अपनी -अपनी जिम्मेदारियों में लगे हुए है