आहोर का युवा कोरोना वॉरियर्स के रूप में एमडीएम जोधपुर में दे रहा अपनी सेवा


एक आईना भारत 
प्रवीण कुमार
जालोर आहोर 

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से आमजन की जान बचाने के लिए प्रदेश समेत देशभर में कोरोना वॉरियर्स अपनी जान की परवाह किये बिना कोरोना संक्रमित एवं संदिग्धों की सेवा एवं उपचार में लगे हुए हैं वही आहोर का एक युवा जोधपुर एमडीएम अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहा है आहोर का यह युवा नर्सिंग कर्मी है महावीर शर्मा  जो पिछले 5 वर्षों से जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के मेडिकल आईसीयू विभाग में मेल नर्स द्वितीय के रूप में कार्यरत हैं मेडिकल आईसीयू एक ऐसा विभाग है जो कि हर परिस्थिति में शुरू रहता है, इसी वजह से शर्मा पिछले डेढ़ महीने से बिना किसी अवकाश लिए वहां लगातार कार्य कर रहे थे, लेकिन कोरोना वार्ड में जब स्टाफ जरूरत महसूस हुई तो वो पीछे नहीं हटे और पिछले कई दिनों से पॉजिटिव वार्ड में मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं आपको बता दें कि शर्मा के पिता नटवरलाल शर्मा एक स्टेशनरी व्यापारी हैं,वो बताते हैं कि बेटे को देखे हुए काफी वक्त हो गया है और जोधपुर के हालात को देखते हुए मन में थोड़ा सा डर भी लगा रहता है बेटा घर से दूर ऐसे हालातों में हैं लेकिन फिर गर्व भी महसूस होता है कि बेटा अपना फर्ज निभाना रहा है ।।
शर्मा ने संदेश दिया है कि देशहित में आमजन अपने घरों में रहे, उतना ही उनके खुद के परिवार और देश के लिए बेहतर है, उन्हें भरोसा है कि बहुत जल्द हमारा देश इस कोरोना महामारी पे जीत हासिल करेगा ।।
यह मेरा फर्ज है मेरा कर्तव्य है आपका फर्ज है घर पर रहे सुरक्षित रहे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook