गुडा जालोर बाॅडर चेक पोस्ट दिन-रात कालन्द्री पुलिस मुस्तैद


एक आईना भारत
 सिरोही
गुडा जालोर बाॅडर चेक पोस्ट दिन-रात कालन्द्री पुलिस मुस्तैद

कालन्द्री- निकट के जालोर बाॅडर गुडा गांव में पिछले करीब 41 दिन से कालन्द्री पुलिस दिन-रात मुस्तैद हैं तथा हर वाहन की सघन जांच हो रही है और प्रमीशन धारक वाहन को ही सिरोही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। तीन पारियों में पुलिस बल के अलग-अलग जवान दिन-रात ड्यूटी पर नैतात हैं । साथ ही दिनभर तेज धूप व गर्मी में पुलिस के जवान सड़क पर हैं साथ ही सड़क पर छन्नाटा छाया रहा । अतिआवश्यक कार्य से ही लोग लोग बाहर निकल रहे हैं । रविवार को गुडा चेक पोस्ट जालोर बाॅडर पर हैडकास्टेबल कौसर हुसैन,रमेश कुमार,शीवपालसिह के साथ पुलिस के जवान रमेश कुमार,कमलेश, टीकमदान, महीपालसिह,नारायण लाल, गणपतसिह आदी पुलिस प्रशासन के जवान सड़क पर दिन-रात मुस्तैद है ।
और नया पुराने