गुजरात से आये प्रवासियों को किया होम आइसोलेट

एक आईना भारत 
मोहन आलवाड़ा
गुजरात से आये प्रवासियों को किया होम आइसोलेट

सायला - आलवाड़ा ग्राम पंचायत के आलवाड़ा व  दुधवा में प्रवासियों को अपने घर आने की अनुमति मिलने के बाद प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। रविवार को सूरत व अहमदाबाद  से अलभग  4 प्रवासी आये प्रवासियों को कोर कमेटी के सदस्य अरूण कुमार चन्द्रपाल सिंह ममता चौधरी सुगना राम टीम ने बाहर से आये प्रवासियों की घर घर जाकर जानकारी ली साथ ही (ANM) शारदा डामोर ने लोगों से सर्दी जुखाम, खाँसी,बुखार जैसे लक्षण भी पूछे गए। (ANM ) शारदा डामोर ने सभी प्रवासियों को होम आइसोलेट रहने के निर्देश दिए तथा घरों के बाहर होम आइसोलेट की सूची चस्पा की गई।
और नया पुराने

Column Right

Facebook