सरपंच राजपुरोहित ने किया ग्रेवल सड़क कार्य का किया निरीक्षण

एक आईना भारत सिरोही
सवांददाता हितेश रावल
सरपंच राजपुरोहित ने किया ग्रेवल सड़क कार्य का किया निरीक्षण

सिरोही | नून कस्बें में रविवार को महानरेगा योजना के तहत चल रहे फूंगणी से तंवरी ,नून की ओर जाने वाले ग्रेवल सड़क कार्य का फूंगणी सरपंच नैनसिंह राजपुरोहित ने औचक निरीक्षण किया। जहां पर 151 श्रमिकों की ओर से सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए कार्य किया जा रहा था। फूंगणी सरपंच नैनसिंह राजपुरोहित ने कार्य स्थल पर कोरोना महामारी के बचाव एवं लॉकडाउन के चलते सभी श्रमिकों को सामाजिक दूरी बनाये रखने, मुंह पर मास्क बांधकर कार्य करने, समय-समय पर हाथ धोने, कार्य स्थल से घर जाकर स्नान करने, खुद का बचाव स्वयं करने आदि के निर्देश दिये। जहां ग्राम पंचायत के कार्मिकों कों जॉब कार्डधारकों की मजदूरी की मांग के अनुरूप नरेगा में श्रमिक संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये।
और नया पुराने

Column Right

Facebook