एक आईना भारत
नावां सिटी संवाददाता कानाराम प्रजापती
एक तो प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है वहीं दूसरी तरफ बढ़ती तेज गर्मी में पानी की कमी ग्राम खेरवा की ढाणी में बीसलपुर योजना के तहत आ रहे पानी से तकरीबन आधे घंटे का इंतजार करने पर मात्र एक बाल्टी पानी की नसीब होती है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है वहीं खेरवा की ढाणी के ग्रामीण मूलाराम यादव श्याम सुंदर यादव मनोज यादव ओम प्रकाश यादव आदि ने बताया कि पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है चुनाव जैसे टाइम पर तो नेता लोग वोट मांगने के लिए आ जाते हैं लेकिन ऐसे हाल में कोई भी हमारे यहां समस्या सुनने नहीं आ रहे है ग्रामीणों ने मांग की है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाये जिससे पीने के पानी की समस्या दुर हो सकें
नावां सिटी संवाददाता कानाराम प्रजापती
![]() |
एक तरफ कोरोना का कहर दुसरी और खेरवा की ढाणी में पानी की परेशानी |