एक आईना भारत
बाड़मेर प्रवीणसिंह राजपुरोहित
हनुमान चालीस के पाठ से शुरू हुई पुजा
शान्ति पाठ के साथ हुई सम्पन्न ।
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर ।
जय कपीस तिहू लोक उजागर।। जैसे वाक्यो के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को पुरे प्रदेश में लोग अपने मुख्यमंत्री के जन्मदिन को अलग-अलग तरीके से कोई रक्त दान करके तो कोई पौधा रोपण करके कोई सफाई अभियान चलाकर तो कोई केक काट कर मना रहे हैं इसि कड़ी में रविवार को हमारे संवाददाता जब क्षैत्र के दौरे पर थे तो देखा की क्षैत्र के सोडो की ढ़ाणी मे मासूम नन्हे सिद्धार्थ सिह सोलंकी व निहारिका सोलंकी व सारिका सोलंकी ने भी अपने प्रदेश के लाल ( गहलोत )के लिए इन बच्चो ने भी लाल कलर के वस्त्र पहन कर यशस्वी व सबके चहेते जन-नायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आज जन्मदिन को अपने तरीके से मनाया इन नन्हे बच्चो ने इस अवसर पर श्रैत्र के मंदीर मे जाकर हनुमान चालीसा पाठ के साथ भगवान को पुष्प कमल अर्पित करते हुऐ भगवान के आगे नारियल व प्रसाद चढ़ाकर व धुप दीप करके नन्हे सिद्धार्थ व निहारिका व सारिका ने परमपिता परमेश्वर से अपने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुशलता के साथ ही लम्बी उम्र की दुआऐ की । एवम प्रदेश व देश को कोरोना से मुक्त करते हुऐ अमन-चैन व खुशहाली की कामना की जब हमारे संवाददाता ने इन नन्हे बच्चो से इस तरह की पुजा अर्चना के बारे में पुछा तो नन्हे सिद्धार्थ व बच्चो ने कहा कि राजस्थान को चहु मुखी विकाश के मार्ग पर लाने वाले प्रदेश को प्रगती की सौगात देने वाले जन-जन के लाडले कर्मशील कर्तव्यनिष्ठ पुरूष के लिए व देश हित के लिऐ हमने गहलोत के जन्मदिन पर गहलोत के कुशल-मंगल व लम्बी उम्र की कामना हेतु भगवान जी के मंदिर मे आकर पुजा अर्चना करते हुऐ हनुमान चालीसा व शान्ति पाठ किया ।
बाड़मेर प्रवीणसिंह राजपुरोहित
![]() |
नन्हे सिद्धार्थ व बच्चो ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर मंदीर जाकर की गहलोत के लम्बी उम्र की कामना |
हनुमान चालीस के पाठ से शुरू हुई पुजा
शान्ति पाठ के साथ हुई सम्पन्न ।
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर ।
जय कपीस तिहू लोक उजागर।। जैसे वाक्यो के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को पुरे प्रदेश में लोग अपने मुख्यमंत्री के जन्मदिन को अलग-अलग तरीके से कोई रक्त दान करके तो कोई पौधा रोपण करके कोई सफाई अभियान चलाकर तो कोई केक काट कर मना रहे हैं इसि कड़ी में रविवार को हमारे संवाददाता जब क्षैत्र के दौरे पर थे तो देखा की क्षैत्र के सोडो की ढ़ाणी मे मासूम नन्हे सिद्धार्थ सिह सोलंकी व निहारिका सोलंकी व सारिका सोलंकी ने भी अपने प्रदेश के लाल ( गहलोत )के लिए इन बच्चो ने भी लाल कलर के वस्त्र पहन कर यशस्वी व सबके चहेते जन-नायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आज जन्मदिन को अपने तरीके से मनाया इन नन्हे बच्चो ने इस अवसर पर श्रैत्र के मंदीर मे जाकर हनुमान चालीसा पाठ के साथ भगवान को पुष्प कमल अर्पित करते हुऐ भगवान के आगे नारियल व प्रसाद चढ़ाकर व धुप दीप करके नन्हे सिद्धार्थ व निहारिका व सारिका ने परमपिता परमेश्वर से अपने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुशलता के साथ ही लम्बी उम्र की दुआऐ की । एवम प्रदेश व देश को कोरोना से मुक्त करते हुऐ अमन-चैन व खुशहाली की कामना की जब हमारे संवाददाता ने इन नन्हे बच्चो से इस तरह की पुजा अर्चना के बारे में पुछा तो नन्हे सिद्धार्थ व बच्चो ने कहा कि राजस्थान को चहु मुखी विकाश के मार्ग पर लाने वाले प्रदेश को प्रगती की सौगात देने वाले जन-जन के लाडले कर्मशील कर्तव्यनिष्ठ पुरूष के लिए व देश हित के लिऐ हमने गहलोत के जन्मदिन पर गहलोत के कुशल-मंगल व लम्बी उम्र की कामना हेतु भगवान जी के मंदिर मे आकर पुजा अर्चना करते हुऐ हनुमान चालीसा व शान्ति पाठ किया ।