मोतीसरा का प्रकाश अहमदाबाद में कोरोना योद्धा बनकर दे रहा है सेवा।

एक आईना भारत
बाड़मेर प्रवीणसिंह राजपुरोहित 
मोतीसरा का प्रकाश अहमदाबाद में कोरोना योद्धा बनकर दे  रहा है सेवा।

सिवाना । उपखंड के मोतीसरा गांव निवासी प्रकाश बामणिया मेल नर्स इन दिनों अहमदाबाद (गुजरात) का प्रमुख अस्पताल सरदार वल्लभभाई पटेल हॉस्पिटल में कोरोना वोरियर्स बनकर अपनी बखूबी ड्यूटी निभा रहा है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम में सेवारत सहायक अभियंता मानाराम बामणिया के पुत्र प्रकाश बामणिया वहां विकट परिस्थितियों में कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज करने में जुटा हुआ है। प्रकाश ने बताया कि उनको अपनी मोतीसरा गांव की याद  आती है तब वह अपने परिजनों को विडियो कॉल से कुशलक्षेम जानते है।  प्रकाश कहता है यहां सरदार वल्लभभाई हॉस्पिटल में लगभग एक हजार कोरोना मरिजों का उपचार हो रहा है जिनका मुझे भी सेवा करने का मौका मिला है। घर परिवार वालों से कोरोना से जीतकर ही मिलेंगे। कोरोना संक्रमित व्यक्ति जब स्वस्थ होकर जाते है तब बहुत सुकुन मिलता है।  अपने गांव का लाडला अहमदाबाद में कोरोना योद्धा बन ड्यूटी देने पर पुरे मोतीसरा वासी फक्र महसुस कर रहे है।
और नया पुराने