एक आईना भारत
फुलेरा
संवादाता-कानाराम प्रजापति
फुलेरा(निस):-जयपुर के रामगंज रेड जॉन से ग्रीन जॉन फुलेरा पहुँचे एक व्यक्ति के खिलाफ फुलेरा पुलिस थाने पर मामला दर्ज किया गया हैं। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में जयपुर रामगंज, घाटगेट के तीन व्यक्ति एक मिनी पिकअप में फिनि भरकर फुलेरा में इधर उधर घूम रहे थे। जिन्हें पुलिस के द्वारा पकड़ कर फुलेरा के अस्पताल जांच के लिये भेजा गया। जहाँ पर चिकित्सको ने उनकी जांच की जिनका तापमान सामान्य से अधिक आने पर उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया। जिनमे से एक व्यक्ति वापस फुलेरा आ गया। जिसको पुलिस ने पकडर पूछताछ की तो उसने बताया कि थाने पर मेरी गाड़ी पकड़ ली थी उसको छुड़वाने आया हूं। फुलेरा से हमे तीन लोगों को जयपुर के अस्पताल में भेजा था वहाँ डॉक्टरों ने हमारी जांच करके घर रहने की बात कही थी। इस लिये मै मेरी गाड़ी लेकर जाऊंगा। पुलिस ने कहा कि आप जयपुर के रामगंज रेड जॉन से ग्रीन जॉन फुलेरा बिना किसी कारण आये हो यह लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन हैं। इसके बाद उसने कहा मेरी गाड़ी छोड़ दो नही तो में आपकी शिकायत उच्च अधिकारियों को करूँगा। पुलिस की समजाइस के बाद भी नही मानने पर पुलिस ने शहजाद पुत्र प्यारे खा उम्र 35 निवासी 69-70 मतदाता नगर कच्ची बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जांच के लिए जयपुर के एसएमएस रेफर किया है। इस दौरान थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बाहर से कोई भी व्यक्ति फुलेरा आये तो उसकी सूचना सीघ्र पुलिस थाने पर दे। जिससे समय रहते उस व्यक्ति की जांच करवाई जा सके।
फुलेरा
संवादाता-कानाराम प्रजापति
![]() |
रामगंज रेड जोन से फुलेरा पहुँचे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। |
फुलेरा(निस):-जयपुर के रामगंज रेड जॉन से ग्रीन जॉन फुलेरा पहुँचे एक व्यक्ति के खिलाफ फुलेरा पुलिस थाने पर मामला दर्ज किया गया हैं। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में जयपुर रामगंज, घाटगेट के तीन व्यक्ति एक मिनी पिकअप में फिनि भरकर फुलेरा में इधर उधर घूम रहे थे। जिन्हें पुलिस के द्वारा पकड़ कर फुलेरा के अस्पताल जांच के लिये भेजा गया। जहाँ पर चिकित्सको ने उनकी जांच की जिनका तापमान सामान्य से अधिक आने पर उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया। जिनमे से एक व्यक्ति वापस फुलेरा आ गया। जिसको पुलिस ने पकडर पूछताछ की तो उसने बताया कि थाने पर मेरी गाड़ी पकड़ ली थी उसको छुड़वाने आया हूं। फुलेरा से हमे तीन लोगों को जयपुर के अस्पताल में भेजा था वहाँ डॉक्टरों ने हमारी जांच करके घर रहने की बात कही थी। इस लिये मै मेरी गाड़ी लेकर जाऊंगा। पुलिस ने कहा कि आप जयपुर के रामगंज रेड जॉन से ग्रीन जॉन फुलेरा बिना किसी कारण आये हो यह लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन हैं। इसके बाद उसने कहा मेरी गाड़ी छोड़ दो नही तो में आपकी शिकायत उच्च अधिकारियों को करूँगा। पुलिस की समजाइस के बाद भी नही मानने पर पुलिस ने शहजाद पुत्र प्यारे खा उम्र 35 निवासी 69-70 मतदाता नगर कच्ची बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जांच के लिए जयपुर के एसएमएस रेफर किया है। इस दौरान थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बाहर से कोई भी व्यक्ति फुलेरा आये तो उसकी सूचना सीघ्र पुलिस थाने पर दे। जिससे समय रहते उस व्यक्ति की जांच करवाई जा सके।
Tags
corona
Covid_19
ekaainabharat
Jaipur
jaipurnews
phulera
Rajasthan
Rajasthan News
themirrorindia