देश को डूबने से बचाना है तो आर्थिक गतिविधियों को रखना होगा शुरू :- पूर्व मंत्री सुनील परिहार
एक आईना भारत / संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे राजसीको के पूर्व चैयरमेन पूर्व मंत्री सुनील परिहार
सिवाना :- कस्बे में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे राजसीको के पूर्व चैयरमेन पूर्व मंत्री सुनील परिहार ने अमराराम गहलोत के घर जाकर उनके पुत्र व पुत्रवधु को श्रद्धांजलि अर्पित की! आपको बता दे कि सिवाना गांव के रहने वाले माली अमराराम गहलोत के पुत्र जबराराम गहलोत अहमदाबाद में अपने खुद का व्यवसाय कर रहे थे वो कोरोना महामारी के चलते अपने पूरे परिवार के साथ अपने निजी वाहन में अहमदाबाद से रवाना होकर अपने गांव सिवाना आ रहे थे, उसी समय गुजरात-डिसा मेगा हाई-वे पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी जिसमें दोनों पति-पत्नी जबराराम और पत्नी धापुदेवी और डेढ़ साल की दोहिती की मृत्यु हो गई थी! पुर्व मंत्री परिहार ने ब्लॉक अध्यक्ष पुनमचंद रामदेव के निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश को डूबने से बचाना है तो आर्थिक गतिविधियों को शुरू रखना होगा उन्होंने जाती धर्म की राजनीति करने वाले को देश का दुश्मन बताया ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रूपये पैकेज से में आहत हूँ वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने जिस आर्थिक पैकेज की घोषणा की है उसमें केवल कर्ज लेने की बात बताई हैं उन्हें अनुदान देने का कई पर जिक्र नहीं किया, ओर उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपिल करते हुए कहा कि कोविड़ 19 से घबराएं नहीं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें मुह पर मास्क लगाकर रखें ओर इस महामारी को जड़ से खत्म करने में सहयोग करें! उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया! कोरोना लॉकडाउन रसद विभाग ने बीएलओ की ओर से सूचीबद्ध किए गए उन परिवारों को राशन पहुंचाने की शुरुआत कर दी है, जो किसी भी योजना में शामिल नहीं हैं। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष पुनमचंद रामदेव, सुरेश सांख्ला, सुर्य प्रकाश अरोड़ा, जाकिर हुसैन सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थें!
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
siwana
themirrorindianews