खोखरा में कोरोना वॉरियर्स को दिए सैनिटाइजर और मास्क

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह



 सोजत क्षेत्र के ग्राम खोखरा में सरपंच लुंबाराम, उप सरपंच कालूराम,एवं समाजसेवी गोविंद दवे द्वारा भामाशाह जवरीलाल जैन द्वारा भेट की गई मेडिकल इन्फ्रेंड थर्मोमीटर मशीन खोखरा सब सेंटर को दी गई, एएनएम मधुबाला ने बताया कि पंचायत व समाजसेवियो के सहयोग से कोरोना स्कैनिंग मशीन और कोरोना वॉरियर्स के लिए सैनिटाइजर और मास्क दिए गए और लोगों को घर में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने  और मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया,इस दौरान अध्यापक लादूराम, पिताराम, विष्णु,पंचायत सहायक कैलाशदान व आशा सहयोगी मुमताज बानो उपस्थित रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook