सोजतरोड में कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान


सोजत रोड. कोविड 19 में अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना वॉरियर्स योद्धाओ का सम्मान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव व सोजत कांग्रेस विधायक प्रतियाशी शोभा सोलंकी द्वारा सेनेटराइज, मास्क व माला साफा पहनाकर किया गया। सोलंकी ने थानाधिकारी सीमा जाखड़,चिकित्सा प्रभारी डॉ. एन.के.विजयवर्गीय, आशा सहयोगीनियो सहित सभी कर्मचारियों का सोसियल डिस्टेन्स का पालन करते हुए साल,साफा व माला पहनाकर हौसला अफजाई की।सोलंकी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोग 24 घण्टे सेवाए देकर पब्लिक को इस महामारी से बचा रहे है यह आपका अपूर्व योगदान है। इस अवसर पर सोजत कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष फौजी रतन लाल सीरवी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय,महेश जोशी,मंगला राम  चौधरी, प्रदीप राज सिंह,आलोक शर्मा,ए एस आई मुकेश मीना सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

ललित तिवारी की रिपोर्ट सोजत रोड से।
और नया पुराने