पेयजल की समस्या से जूझ रहा खरोकडा गांव, प्रशासन है बेखबर



एक आइना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली :ग्राम पंचायत नादाना के गांव खरोकडा के ग्रामीण पीने के पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। इस प्रचंड गर्मी में लोगों को पीने के पानी के लिए धूप में भटकना पड रहा है आज लगभग ये स्थिति बन गयी हैं कि पीने के पानी के लिए गांव से 7 किलोमीटर दूर किरवा से पानी लाने को लोग मजबूर है गाँव में जो ट्यूबवेल का पानी हैं वो पीने योग्य नहीं है उसमें फ्लोराइड की मात्रा बहुत अधिक है जिससे यहाँ के नागरिक कई बीमारियों पथरी इत्यादि से ग्रस्त हो रहे हैं एवं गांव में आर ओ भी लंबे अरसे से खराब पडा हैं इस वजह से गर्मी में ग्रामीणों का हाल बेहाल है गांव के मनोहरसिंह ने कहा है कि कई सक्षम परिवारो ने घर में आर ओ लगा दिया पर जो गरीब परिवार है वो इस अयोग्य पानी पीने को मजबूर है पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व रानी उपखंड अधिकारी सुमित्रा पारिक को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया और निवेदन किया कि इस समस्या का निवारण तत्काल हो और जवाई बांध के पानी की लंबे अरसे से ग्रामीणों की मांग को जल्द ही पुरा कर राहत दे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook