जसवंतपूरा उपखण्ड के कारलू व राजीकावास के युवा सोला सिविल हॉस्पिटल अहमदाबाद मे दे रहे है अपनी सेवा

जसवंतपूरा से घेवाराम पारीक की रिपोर्ट--
विश्व में महामारी के रूप में फेल रहा कोरोना को हराने लिए  योद्धा अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर देश सेवा में लगे हैं। इनमें जालोर जिले के जसवंतपूरा  उपखंड़ के  राजीकावास व कारलू गांव के युवा दोनों सोला सिविल हॉस्पिटल अहमदाबाद मे  अपनी सेवाएं दे रहे हैं।  राजीकावास   के रहने वाले रमेश कुमार रांगी  मेलनर्स पद पर व  कारलू  के गोपालकुमार  पहाड़िया नर्सिंग ऑफिसर के पद पर अपनी सेवा दे रहे है 
कोरोना के कर्मवीर अपनी जिंदगी की परवाह किए बगैर कोराना संक्रमित रोगियों की सेवा अस्पतालो में दे रहे हैं। हालांकि कोरोना के मरीजों के इलाज के चलते इनकी दिनचर्या अवश्य बदल गई है ।साथ ही परिवार से दूर रहने के भी निर्देश दिए गए हैं। यहां कर्मचारियों के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इन दिनों वीडियो कॉल ही परिवार से बात करने का एकमात्र सहारा हैं। इन कोरोना कर्म वीरों  के पास बचा है सभी जुनून के साथ कोरोना मरीजों के इलाज में लगे हैं ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook