एक आइना भारत /पाली
पाली :नई दिल्ली कि सबसे प्रसिद्ध संस्था आंनद संस्था ने पत्रकार अशोक राजपुरोहित को कोरोना वायरस के समय निर्भकतापूर्वक पत्रकारिता करने के लिए कोरोना वोरियर्स सम्मान रत्न अर्वाड देकर अशोक राजपुरोहित को सम्मानित किया इस सम्मान के लिए पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने आंनद संस्था कि अध्यक्ष डा.ज्योती आंनद का आभार व्यक्त किया है आनंद संस्था ने वैश्विक महामारी कोविड -19 से लड़ने वाले फाइटरो को आभार पत्र भेंट कर सम्मानित करने का अभियान शुरु किया है यह अभियान डाॅ. ज्योती आनंद की पहल पर शुरु किया है अभियान के तहत कोरोना से लड़ने वाले डाॅक्टर, पुलिस व पत्रकार को पार्टी आभार पत्र भेंट कर उनका हौसला बढा रही है ताकि वह कोरोना खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड सके। डाॅ.ज्योती आनंद ने कहा है कि पत्रकार भी अपने परिवार को नजर अंदाज़ करते हुए इस संकट के समय कोरोना की हर खबर हम तक पहुंचा रहे हैं यह सराहनीय हैं इसके लिए पत्रकार अशोक राजपुरोहित को कोरोना वारियर्स के रूप में हमारी संस्था सम्मान रत्न देकर पुरस्कृत कर रही हैं
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
newdelhi
pali
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews