समाजसेवी महेंद्र टाक खुद मास्क बनाकर वितरण कर रहे

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह



वैश्विक स्तर पर चल रही कोरोना महामारी से पूरा देश लड़ रहा है और सभी नागरिक अपनी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, ऐसे में सोजत सिटी क्षेत्र के समाजसेवी महेंद्र टाक जो ना तो बोल सकते हैं और ना ही सुन सकते हैं, फिर भी उन्होंने अपनी आंखों से इस महामारी के नजारे को टीवी पर देखकर और न्यूज़ पेपर में पढ़ कर इस देश के लिए कुछ करने का संकल्प ले लिया और अपने घर पर ही खुद अपने हाथों से मास्क बनाकर वितरण करने लग गए और उन्होंने चिकित्सा कर्मी,पुलिसकर्मी,सफाई कर्मचारी ,एवं आसपास के गांव से आने वाले बिना मास्क पहने लोगों को मास्क वितरण कर उनको सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने के बारे में पेपर पर  लिखकर आग्रह किया और लोगों से अपील की, घर मैं रहे सुरक्षित रहे, बहुत जल्द हमारा देश इस कोरोना नामक वायरस से जंग जीत जाएगा
और नया पुराने

Column Right

Facebook