बेजुबानों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं - कन्हैया एमवीएस

  एक आईना भारत  
  जयपुर


बेजुबानों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं - कन्हैया एमवीएस
    चौमु एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से चौमूँ शहर के रींगस रोड आमलिया , गणगौरी चौक मोरीजा रोड बस स्टैंड , थाना मोड़, रावण गेट सर्किल के आसपास मे रहने वाले गोवंशौ को हरा चारा एवं खीरे खिलाकर बेजुबान गोवंश की भूख मिटाई-

एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी ने बताया कि ट्रस्ट, मानव सेवा के साथ-साथ बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा में भी सदैव आगे रहा है-

कार्यक्रम में उपस्थित रहे एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी, उपाध्यक्ष रामकिशोर सैनी, तहसील उपाध्यक्ष अर्जुन लाल माली, जिला वित्तीय सलाहकार मंत्री संजय सैनी, प्रवक्ता कैलाश चंद्र सैनी, जिला सलाहकार मंत्री रविकांत सांखला, सचिव विनोद सैनी महासचिव आदर्श स्वामी कोषाध्यक्ष महेंद्र सैनी आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।।
और नया पुराने

Column Right

Facebook