एक आईना भारत / सेतरावा
महेन्द्रसिंह भाटी रायसर
राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित वैभव जी चाष्टा ने शनिवार को सभी जिलों में मीट की दुकानें खुलने पर रोष जताया। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के बावजूद करीब एक दर्जन मीट की दुकान खोली जा रही है।
चीन के वुहान में कोरोना वायरस संक्रमण मीट से फैला था। चीन और अन्य देशों ने मीट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था ताकि कोरोना वायरस संक्रमण नही फैले। मीट की दुकान खुलने से आम जनता में एक भय का माहौल देखा गया है।
जिला अध्यक्ष अभिषेक सैन ने मीट बिक्री संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।
महेन्द्रसिंह भाटी रायसर
![]() |
मीट की दुकाने खुलने पर जताया रोष |
राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित वैभव जी चाष्टा ने शनिवार को सभी जिलों में मीट की दुकानें खुलने पर रोष जताया। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के बावजूद करीब एक दर्जन मीट की दुकान खोली जा रही है।
चीन के वुहान में कोरोना वायरस संक्रमण मीट से फैला था। चीन और अन्य देशों ने मीट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था ताकि कोरोना वायरस संक्रमण नही फैले। मीट की दुकान खुलने से आम जनता में एक भय का माहौल देखा गया है।
जिला अध्यक्ष अभिषेक सैन ने मीट बिक्री संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।
Tags
corona
Covid_19
ekaainabharat
Jodhpurjodhpurnews
Rajasthan
Rajasthan News
setrava
themirrorindia