खाद्य सुरक्षा योजना में लाभान्वितों को निःशुल्क राशन वितरित


एक आईना भारत । उम्मेदपुर
             
           ग्राम पंचायत ड़ोड़ियाली के अंतर्गत हरियाली  गाँव में रसद विभाग के खाद्य सुरक्षा योजना सहित सरकारी योजनाओं के लाभान्वितों को मई माह का निःशुल्क राशन वितरित किया गया ।   इस अवसर पर राशन डीलर   मतरा देवी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा के पात्र परिवारजनों को रसद विभाग के द्वारा प्रति राशन कार्ड के आधार पर एक किलो दाल व प्रति व्यक्ति पर दस किलोग्राम गेहूँ का वितरित किया जा रहा है   वहीं  विधिक सेवा के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना ने बताया कि भारत में वैश्विक कोरोना महामारी के तहत प्रशासन के द्वारा भारत में लगाये गये लाॅकड़ाउन व धारा 144 का पालन करते हुए ट्रैक्टर ट्रोली के माध्यम से ड़ोर-टू-ड़ोर हरियाली गाँव में मई माह का राशन चालू किया गया व राशन वितरित करते समय सोशियल ड़िस्टेस का पालन करते हुए व मास्क लगाकर राशन वितरित किया जा रहा है । वहीं समाजसेवी कपुराराम मीणा  लोगों को बताया कि  कोरोना वायरस से घबराए नहीं सावधानी बरतें सुरक्षित रहे स्वस्थ रहें और घर में रहें ,कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव संबधी जानकारी देकर जागरूक किया गया है इस अवसर पर उम्मेदपुर चौकी के कांस्टेबल भागीरथ विश्नोई , गोविन्द कुमार गर्ग , माॅगुसिह ,सहित लाभान्वित लोग उपस्थित थे।
और नया पुराने