विधायक कार्यालय आहोर में भामाशाह ने दी सेनेटाइजर मशीन व मास्क

विधायक कार्यालय आहोर में भामाशाह ने दी सेनेटाइजर मशीन व मास्क।
एक आईना भारत 
आहोर

वर्तमान में फैली संक्रमित महामारी नॉवेल कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया के हर कोने में हैं इस महामारी से बचने व रोकने के लिए सभी सरकारी व निजी सेवा केंद्रों व कार्यालयों में कई प्रकार से सावधानी बरती जा रही हैं इसलिए एक भामाशाह दुर्गेश कुमार सुथार ने आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के जनसेवा केंद्र या कार्यालय के लिए एक सेनेटाइजर मशीन व  जरूरतमंद लोगों को बाटनें के लिए 100 मास्क विधायक छगनसिंह राजपुरोहित को सुपर्द किए,और इस सेनेटाइजर मशीन से विधायक कार्यालय में आने वाले लोगों को सेनेटाइज होने में आसानी रहेंगी, इस सराहनीय कार्य के लिए विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने भामाशाह दुर्गेश सुथार आहोर का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया, इस दौरान पारस सुथार, बंटी ओझा, चिन्टूसिंह, संजय प्रजापत आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook