जसवंतपूरा से घेवाराम पारीक की रिपोर्टर
अवैध बजरी खनन को लेकर रतन देवासी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र -
जसवन्तपुरा उपखण्ड के सिणधरा के बांध के समीप हो रहे अवैध बजरी खनन को लेकर पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी जी नें राजस्थान के मुख्यमंत्री आदरणीय अशोक गहलोत जी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की , पत्र में बताया कि बजरी माफियाओं द्वारा अवैध बजरी खनन को लेकर आए दिन होने वाले झगड़े से ग्रामीण व आमजन में भय का माहौल हैं तथा गैंगवार तक कि स्थिति पैदा हो सकती हैं और शिकायकर्ताओं को माफियाओं द्वारा धमकाया जाता हैं।
कुछ दिन पूर्व तो कार्यवाही करने गई पुलिस पर भी गाड़िया डाली गई व पुलिस से झगड़ा करने तक की स्थिति पैदा हो गई साथ ही मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया गया कि बजरी खनन को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं वो जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय हैं इसलिए जिला के कानून व्यवस्था के हित में , सिणधरा बांध के उद्देश्य के हित में व बांध के भविष्य हेतु अवैध बजरी खनन व दौहन को रोकने हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर तुरंत प्रभाव से जांच करावे। कानून व्यवस्था सबंधित व अन्य महत्वपूर्ण निर्देश तुरंत दिलवाने की कृपा करावे।

