विधायक आहोर ने किया बरवा, घाणा,नीलकंठ गांव का दौरा।

विधायक आहोर ने किया बरवा, घाणा,नीलकंठ गांव का दौरा।

एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी


आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव घाणा व बरवा एवं नीलकंठ का दौरा कर लोगों की समस्याओं को जाना तथा विधायक ने बरवा में चल नदी तट पर नरेगा कार्य का निरिक्षण किया व नरेगा मजदूरों को आपस मे सामाजिक दूरी बनाकर काम करने की बात कही।इसी प्रकार घाणा में लोगों को कोरोना महामारी के प्रति विशेष सावधानी बरतने को कहा गया कि आप सरकार के निर्देशों का पालन गंभीरता से करे और बेवजह घर से बाहर न निकले व घर मे रहे,सुरक्षित रहे। ग्रामीणों ने विधायक को पानी की समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया जिसमें विधायक ने इस विषय को संज्ञान लेकर जल विभाग के संबधित अधिकारियों से बात कर पानी की समस्या को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए ,इस दौरान अमरसिंह तोड़मी भाजपा जिला प्रतिनिधि,लालसिंह राजपुरोहित भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष भाद्राजून, ठा.रामसिंह बरवा, भंवरसिंह, महेंद्र गर्ग, पंकज, भोपालसिंह,नारायणलाल प्रजापत, चेनाराम चौधरी, अशोक वैष्णव, महावीर जैन आदि कई लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook