छान्देल वन क्षैत्र में जर्दा तंबाकू के पैकेट से लगी आग
चाकसू/संवाददाता- अशोक प्रजापत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू ग्राम पंचायत छान्देल ढुंढ नदी में वन विभाग के जनता वन में देर रात शनिवार को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुटखे जर्दा तम्बाकू के पैकेट को जलाने पर वहां निचे गिरे सूखे पत्तों से जनता वन में आग लगने लगी। जनता वन के पास से गुजर रही चाकसू से दौसा स्टेट हाईवे टू पर जा रहा अज्ञात व्यक्ति ने पास ही छान्देल पत्रकार को सूचना दी जिससे पत्रकार व स्वामी विवेकानंद यूथ ब्रिगेड के संस्थापक मौके पर पहुंचे और वन विभाग कर्मचारी और फायरग्रेड को सूचना दी। सूचना पाते ही वन विभाग कर्मचारी वनपाल मुकेश गुर्जर, वृक्षपाल रामफूल मीणा, नाथू सिंह,गोपाल मीणा,बद्री बढ़िया, और ग्रामीण लोग पहुंचकर आग बुझाने में जुटे । तभी मौके पर फायरग्रेड गाड़ी पहुंची लेकिन गाड़ी आग तक पहुंचने में असफल रही। वहां फायडग्रेड कर्मचारी बाबूलाल जांगिड़ और भवरलाल माली ने अपनी सूझबूझ से 1घंटे की मस्तकत के बाद आग पर काबू पाया। अजय पुरोहित ने बताया कि यहां आग लगने का मुख्य कारण है कि किसी ने 400-500 पैकेट जर्दा तंबाकू गुटखो को जलाया गया जिससे सुखे पत्तों में आग लग जाने से भयंकर रूप धारण कर ली। मौके पर सभी कर्मचारी व ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जिससे हमारे आसपास की जन हानि और बड़ा नुकसान होने से बच गया।
