एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी में जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक महेंद्र सिंह राजपुरोहित अंबिका ई मित्र द्वारा कोरोना योद्धाओं को जितने भी फोटोकॉपी की आवश्यकता होगी वे सब निशुल्क दी जाएगी महेंद्र सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी के समय कोरोना फाइटर्स अपनी जान को जोखिम में डालकर हमारे लिए लड़ रहे हैं तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी कुछ उनकी सहायता करें राजपुरोहित ने अगवरी गांव के दूसरे मित्र वालों से भी अपील की है कि कोरोना योद्धाओं के पास से लॉक डाउन के समय में फोटोकॉपी के पैसे ना ले लोग प्रधानमंत्री सहायता कोष मुख्यमंत्री सहायता कोष में करोड़ों रुपए दान कर रहे हैं तो हम ई-मित्र वाले इतना छोटा काम तो कर ही सकते हैं राजपुरोहित के इस कार्य की पूरे कोरोना फाइटर की टीम ने प्रशंसा की इस कोरोना महामारी के समय में और लोगों को भी आगे आना चाहिए