कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए दूकान के बाहर लगे स्टेचु को पहनाया मास्क

आहोर/ कोरोनावायरस के डर से कपडे की दुकान के बाहर लगे स्टेचु को भी पहनाया गया मास्क, 
कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और अबतक भारत में इस वायरस की वजह से 2000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं 
 जालोर में भी अलग-अलग तहसीलो में कोरोना वायरस का दायरा लगातार बढ़ते देख इससे बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। इस बीच आहोर नगर मे SORRY MEN only for ladies & kid's western wear नाम की दुकान में अपने ग्राहकों  को भी कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए मास्‍क लगाने का आग्रह किया अब जब कोरोना वायरस का असर पूरे देश में दिख रहा है तो इससे बचाव के लिए इस नए तरिके से लोगों को जागरूक करने का सोचा।

' आहोर सुरक्षित रहेगा, तभी हम भी सेफ रहेगे'
आहोर के मुख्य बाजार मे स्थित  SORRY MEN only for ladies & kid's western wear की दुकान में स्टेचु के मुंह को मास्क मास्‍क से ढक दिया है। दुकान के बाहर स्टेचु को लगाकर सभी को मास्क लगाने का संदेश दिया जा रहा है और सभी ग्राहकों से निवेदन किया जा रहा है कि सैनेटाइज किये बिना दुकान मे प्रवेश न करे, दुकानदार का कहना है कि जब आहोर सुरक्षित रहेंगा, तभी हम भी सुरक्षित रहेंगे।


जागरूकता का भी संदेश केजल रावल का कहना
था कि कोरोना वायरस का असर अब दुनिया में बढ़ रहा है।यह वायरस छूने से फैलता है लिहाजा लोगों को जागरूक करने के लिए स्टेचु को भी मास्क पहनाया गया है। ताकि लोग भी इस वायरस को लेकर जागरूक रहे। लोग हाथ मिलाने से बचें और अफवाह न फैलाएं।
और नया पुराने