एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम
मोदरान निकटवर्ती ग्राम पंचायत चादुर में अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिग पढियार ने किया दोरा पढियार के साथ राहूल गांधी ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष बाबू देवासी भी रहे साथ,श्री पढियार ने आवश्यकतावाले परिवार को खाद्य सामग्री का वितरण किया एवं कर्मचारियों के लिए मास्क वह सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई,श्री पढियार का कोरोना कंट्रोल रूम के प्रभारी पुखराज सोलंकी वह पूर्व सरपंच रूपाराम देवासी ने स्वागत किया,इस मोकै बि एल ओ उकाराम, अध्यापक मांगीलाल,राजूदान, हिरालाल, पिंकी मैडम, निर्मल मैडम, निर्मल तंवर, रोजगार सहायक चुन्नीलाल, सेवानिवृत्त विडीयो ओमप्रकाश भट्ट सहित मोजूद रहें, श्री पढियार ने कोरोन महामारी से निपटने के लिए यथा सम्भव सहयोग करने की बात कही,श्री पढियार ने सभी को कोरोना ड्यूटी के लिए धन्यवाद दिया एवं ग्राम प्रभारी श्री पुखराज को अच्छा काम करनें हेतू धन्यवाद दिया