एक आईना भारत
दयालपुरा, आहोर
आहोर कस्बे के समीप ग्राम पंचायत दयालपुरा एवं आसपास क्षेत्र में कोरोना महामारी को देखते हुए भामाशाह ने घर घर जाकर परिवार को एक -एक किलो चीनी वितरण की गई। कुल मात्रा में 450 किलो चीनी मगराज चेनोबा परिवार द्वारा एवं गरीब जरुरतमंद परिवार को 120 राशन सामग्री के कीट चम्पालाल हजारीमल चन्दनमल सरेमल परिवार की तरफ से वितरण किये गए। ग्राम पंचायत दयालपूरा में सफाई व्यवस्था हेतु सुपडी तगारी झाड़ू फावडा माँगीलाल दयालपूरा वालो की तरफ से सुपुर्द किये गए ।
दयालपुरा, आहोर
![]() |
भामाशाह ने प्रत्येक परिवार को एक किलो चीनी वितरण की गई |
Tags
प्रवीण कुमार
corona
Covid_19
dayalpura
ekaainabharat
jalore
jalorenews
Rajasthan
Rajasthan News
themirrorindia