एक आईना भारत
पाली
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
मादडी राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान प्रवासियो को लाने को लेकर अभी तक कोई सही दिशानिर्देश नही आया।।विरेन्द्रसिंह मादड़ी के माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत को ट्वीट कर निवेदन किया कि राजस्थान प्रवासियो को लाने का सरकार ने आदेश तो दे दिया लेकिन कही ग्राम पंचायत द्वारा लिस्ट ऑफलाइन जारी की गई लेकिन उनको ग्रह जिले के निवास स्थान आने के लिए अभी तक किसी काफी लोगो के पास कोई ओटीपी या संदेश प्राप्त नही हुआ।।जिसके कारण लोगो को आने में परेशानीयो का सामना करना पड़ा है।।
मादड़ी ने बताया कि इस परेशानी को जनता के हित के समझते हुए जल्द से जल्द सभी उच्चाधिकारियों को इसके बारे में सही गाइडलाइन देकर जनता को राहत दिलावे।
पाली
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
![]() |
राजस्थान प्रवासियो को ग्रह जिले में लाने के लिए स्पष्ट गाइडलाइन जारी करे सरकार:-विरेन्द्रसिंह |
मादडी राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान प्रवासियो को लाने को लेकर अभी तक कोई सही दिशानिर्देश नही आया।।विरेन्द्रसिंह मादड़ी के माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत को ट्वीट कर निवेदन किया कि राजस्थान प्रवासियो को लाने का सरकार ने आदेश तो दे दिया लेकिन कही ग्राम पंचायत द्वारा लिस्ट ऑफलाइन जारी की गई लेकिन उनको ग्रह जिले के निवास स्थान आने के लिए अभी तक किसी काफी लोगो के पास कोई ओटीपी या संदेश प्राप्त नही हुआ।।जिसके कारण लोगो को आने में परेशानीयो का सामना करना पड़ा है।।
मादड़ी ने बताया कि इस परेशानी को जनता के हित के समझते हुए जल्द से जल्द सभी उच्चाधिकारियों को इसके बारे में सही गाइडलाइन देकर जनता को राहत दिलावे।