अभियान के दूसरे सप्ताह में चार सौ से अधिक परिंडे लगाए प्रकृति प्रेमियों ने

एक आईना भारत



"हर घर परिंडा- सेल्फी अभियान" से जुड़े सैकड़ों व्यक्ति

टीकमाराम भाटी भीनमाल- कोरोना महामारी और गर्मियों की ऋतु मे मुकबधीर पंछियों के लिए दाने और पानी की समस्या ना आवे इसलिए डिजिटल खेती पमाना के निदेशक एवं कृषि विशेषज्ञ अरविंद सुथार, भूमिशा ऑर्गेनिक भोपाल की निदेशक प्रतिभा तिवारी, नक्षत्र वाटिका जयपुर की सलाहकार रेणुका वाध्वा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्तर का "हर घर परिंडा- सेल्फी अभियान" की शुरुआत  दो सप्ताह पहले ही की गई थी।

जो गर्मी ऋतु में मूकबधिर पंछियों के लिए पानी की समस्या नही आने देगा। इस संस्थान से जुड़कर कोई भी व्यक्ति अपने घर में मिट्टी, प्लास्टिक या अन्य प्रकार के परिंड़े लगाकर पक्षियों की रक्षा कर सकता है।

परिंडे अभियान के जिला समन्वयक टीकमाराम भाटी ने बताया कि इस अभियान के प्रारम्भ होने के दूसरे सप्ताह तक चार सौ से अधिक व्यक्तियों ने अपने घरों पर परिंडे लगाते हुए प्रतिदिन पानी डालने की प्रतिज्ञा की।

इस दौरान आहोर ब्लॉक के समन्वयक छगनलाल बामनिया ने बताया कि सिलावटी शिक्षा एवं विकास समिति, नेहरू युवा केन्द्र, मेघवाल समाज चेतना संस्थान, निजी विद्यालय संघ ने भी इस अभियान की सराहना की ओर उनके सहयोग से दो सप्ताह में चार सौ परिंडे अब तक लगाए जा चुके है।

इस सप्ताह वागसिह सोलंकी खानपुर, राजेंद्र पुरोहित, गजेंद्र सिंह कुशलापुरा, अरविंद सुथार पमाना, टिलाराम बिबलसर, अनिल परमार कोरा, संतोष कुमार नरता, त्रिलोकचंद मुडतरा सिली, रामाराम मेघवाल जानवी, सुरेश कुमार तातोल, नजीर खान खानपुर, अखेसिंह दासपा, तेजराज भाटी भीनमाल, ओखाराम बोस जुंजाणी, पिंटू राणावत बागली का परिंदे लगाने में विशेष सहयोग रहा।
और नया पुराने