एक आईना भारत
आहोर
कोरोना जैसी महामारी पूरे देश मे अधिक तेजी के साथ फैलती जा रही है। और भारत सरकार ने जिस तरीके से लोक डाउन 3.0 में पूरे देश को 3 जॉन में विभाजित किया था उसमें राजस्थान का जालोर जिला भी ग्रीन जॉन में था क्योंकि यहाँ एक भी कोरोना संक्रमित नही था परंतु जैसे ही राजस्थान के मुख्यमंत्री ने प्रवासियों को अन्य राज्यो से गृह राज्यो में आने की अनुमति दी उससे जालोर जिले में भी कोरोना के संक्रमित लोग आने लगे और जिले को संक्रमित कर दिया क्योंकि उनकी पूर्ण रूप से जाँच संभव न हो पाई। इसी स्थिति को देखते हुए आहोर प्रशासन और ग्राम पंचायत द्वारा राजेन्द्र राव और प्रवीण मारू द्वारा भोंपू प्रचार से आहोर नगर में बाहर से आये हुए प्रवासी बन्धुओ को अपने क्षेत्र के BLO और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास जानकारी जरूर देवे और जिनको स्वास्थ्य विभाग ने 28 दिनों तक होम क्वारेन्टीन किया गया है उनको परिवार सहित कोरेंटाइन में रहने की विनती की और जिन्होंने अभी तक प्रशासन को बाहरी राज्यो से आने की जानकारी नही दी है उनसे जानकारी देने के लिए सख्त रूप से कहा गया अन्यथा उन पर उचित कार्यवाही हो सकती है। महामारी को फैलने से रोकने के लिए गली मोहल्लों में लोगो को बाहरी राज्यो से आने वालों की जानकारी देने के लिए सचेत किया । बी एल ओ जुगराज राव प्रकाश कुमार माली का सहयोग रहा ।