सरूपगंज कस्बे के एमएम जनरल स्टोर पर दिया कार्यवाही को अंजाम मौके से गुटखा, तम्बाकू पाऊस, सिगरेट सहित पॉलीथिन की बरामद
byEk Aaina Bharat-
सिरोही सरूपगंज से बड़ी खबर
एक आईना भारत सिरोही संवाददाता
सिरोही | पिंडवाड़ा के निकटवर्ती सरूपगंज में लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित गुटखा तम्बाकू सामग्री की बिक्री पर हुई कार्यवाही के विशेष टीम मौके पर तहसीलदार कल्पेश जैन , पटवारीदलवीर सिंह ,पटवारी गोविंद सिंह व सुरेश रावल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।