रायथल गांव का किया दौरा एवं व्यवस्थाओ का लिया जायजा


एक आईना भारत 
आहोर रायथल 
कोरोना वायरस ने जालोर जिले में दस्तक दे दी  है जिससे प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता एस डी एम प्रशांत शर्मा तहसीलदार प्रदीप कुमार मालवीय विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी एवं थानाधिकारी महेंद्र सिंह भाटी सहित अधिकारियों ने गांव का दौरा किया। वही जालोर जिले में आज तक 7 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है । जिसमे आहोर तहसील के  ग्राम पंचायत रायथल  में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे गांव में कर्फ्यू लगाया गया है इसके साथ कोविड -19 की टीम द्वारा पूरे गांव की स्क्रेनिग की जा सुकी है  तथा चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा  आवश्यक होने पर सेम्पल भी लिए जा रहे है। पूरे गांव में थानाअधिकारी नोसरा महेंद्रसिंह भाटी द्वारा मोर्चा संभाला हुआ है हर गली मोहल्ले की सीमा को सील कर दिया गया है घर से निकलने वाले लोगो पर सख्ती से कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश है  कोविड -19 की टीम पहुँचा रही है घर घर राशन सामग्री  दूध सब्जी एवं आवश्यक दवाईया । सरपंच विमला कुँवर राजपुरोहित ग्राम विकास अधिकारी हमीर खान पटवारी गुलाब खान PEEO संत कुमार मेहड़ता पंचायत  सहायक अशोक राजपुरोहित एवं कोविड -19 टीम सहित उपस्थित रहे ।
और नया पुराने