माँ का इंतजार कर रहे मासुम, नहीं मिली अनुमति



एक आईना भारत / संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- कस्बे के कोटवालों की निवासी में मुराद खान की पत्नी लांकडाउन से पुर्व पीहर पाली गई थी. लांकडाउन होने की वजह से आठ वर्षीय आजान व छ: वर्षीय आयशा अपनी माँ सुल्तान बानों से दो माह से दुर हैं वो हर दिन अपनी माँ की बाट जो रहे हैं! मासूम के पिता अनपढ़ होने की वजह से अनुमति नहीं लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं, अनुमति नहीं मिलने के कारण मासूम माँ को मिलने के लिए तरस रहे हैं!
और नया पुराने

Column Right

Facebook