विश्व सनातन वाहिनी ने पक्षीयों के लिए परिंडे लगाएं


 एक आईना भारत / संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित 

सिवाना  :-  गर्मी में मुख प्राणियों को तपिश में राहत देने व दाना पानी की व्यवस्था करने के लिए विश्व सनातन वाहिनी के उपाध्यक्ष अमन कुमार ने अपने युवा साथियों के साथ पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के अभियान की शुरुआत की। अमन कुमार ने कहा कि कराना महामारी के चलते जब हम सभी घर पर हैं तो हम सभी को मिल जुलकर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे इत्यादि लगाकर सामाजिक सरोकार निभाना चाहिए । विश्व प्रवासी पक्षी दिवस के अवसर पर आइए हम सभी देश विदेशी पक्षियों के संरक्षण तथा संवर्धन का संकल्प ले साथ ही अन्य लोगों को पक्षियों के लिए परिंडे लगाने तथा उनके भोजन के लिए जगह-जगह पर अनाज डालने की व्यवस्था करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें । क्षेत्र के कार्यकर्ता और युवाओं से अपील भी की सभी अपने घरों के पास पेड़ पौधे पर अधिक से अधिक इस गर्मी में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए प्राणियों के लिए अनाज करें।इस कार्य में सूर्यान्शु ओझा,अंकित सेन,पंकज,राज सहित अन्य कार्यकर्ता जुटे हुए है।
और नया पुराने