एक आईना भारत सिरोही
सवांददाता हितेश रावल
सिरोही । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लगातार तीसरे दिन जारी किए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आर्थिक पैकेज का स्वागत करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने कहा की आज की घोषणाओं में मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र,पशुपालन, मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया है। पुरोहित ने कहा की नरेन्द्र मोदी सरकार ने संकट के इस काल में कृषि क्षेत्र,पशुपालन, मत्स्य पालन के हितों को प्राथमिकताओं में रखा है। पुरोहित ने कहा कि किसानों ने मुश्किल परिस्थितियों का हमेशा डटकर सामना किया है लॉक डाउन के दौरान भी किसान काम करते रहे हैं।उन्होंने कहा कि कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मोदी सरकार द्वारा 1 लाख करोड़ रुपए का जो ऐलान किया है उससे कोल्ड चैन,फसल कटाई के बाद प्रबंधन की सुविधा मिलेगी इससे किसान की आय भी बढ़ेगी। मोदी सरकार द्वारा मत्स्य संपदा योजना की बजट के दौरान घोषणा की गई थी इसे लागू कर रहे हैं इससे करीब पचास लाख लोगों को रोजगार मिलेगा भारत का एक्सपोर्ट बढ़ेगा मत्स्य पालन बढ़ाने के लिए मछुआरों को नावे और नावो की बीमा की सुविधा भी मिलेगी।इस आर्थिक पैकेज से भारतीय अर्थव्यवस्था को उबारने की दिशा में मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक कदम है। पुरोहित ने मोदी सरकार द्वारा पशुपालन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 15,000 करोड़ों रुपए की जो घोषणा की है उसका भी स्वागत किया
पुरोहित ने कहा कि की हर्बल खेती के लिए मोदी सरकार ने चार हजार करोड़ रुपए मंजूर किए है अगले 2 साल में दस लाख हेक्टर जमीन पर हर्बल खेती होगी उससे किसानों की आय भी बढ़ेगी और हर्बल प्लांट की मांग दुनिया भर में बढ़ रही है कोविड-19 के समय हमारे हर्बल प्लांट बहुत काम आए यह ऑर्गेनिक खेती के लिए मोदी सरकार का बहुत ही अच्छा कदम है। भाजपा जिलामीडिया प्रभारी चिराग रावल ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने आज जिनक़े लिए ये घोषणाएँ की है वो इस कोरोना संकट के वास्तविक पीड़ित है , और जिस तरह से मोदी सरकार ने उनके लिए इस ऐतिहासिक पैकेज की घोषणा की है , वो सरकार की इनके प्रति नियत को स्पष्ट करता है।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
sirohi
themirrorindianews