एक आईना भारत सिरोही
संवाददाता हितेश रावल
सिरोही । भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने शुक्रवार को मांडवा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं गोयली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कवरेण्टाइन सेंटर का निरीक्षण किया।चौधरी ने बताया कि कवरेण्टाइन सेन्टर में दाखिल किए गए मरीजो से उनको मिल रही सुविधा के बारे में जानकारी ली।चौधरी ने बताया कि उनको वहा पर मिली शिकायत पर मांडवा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज कवरेण्टाइन सेन्टर पर नियमित साफ सफाई,दूध एवम पानी शिकायत पर वहा के प्रभारी को तुरन्त सुधारने के लिए दिशा निर्देश दिए।मरीजो ने कहा कि न तो सही तरीके से उनकी जांच हो रही है व एक ही कमरे में ज्यादा लोगो को शिफ्ट कर रखा है ।उसके बाद चौधरी ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर रिछपाल सिंह बुरड़क से मिलकर दोनों मांडवा एवम गोयली कवरेण्टाइन सेंटर पर आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। चौधरी ने बताया कि मांडवा स्थित कवरेण्टाइन सेंटर में मरीज ज्यादा होने की वजह से वहां की सुविधाओं में भी मरीजो को दिक्कत आ रही है वहीं गोयली स्तिथ कवरेण्टाइन सेंटर में सिर्फ एक ही मरीज उपलब्ध है तो चौधरी ने बताया कि मांडवा से आधे मरीज गोयली स्थित कवरेण्टाइन सेंटर में शिफ्ट किया जाए।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
sirohi
themirrorindianews