भामाशाह द्वारा सेदरिया चेकपोस्ट पर कोरोना वारियर्स को माला पहनाकर अभिनंदन किया



एक आईना भारत ।उम्मेदपुर

नेशनल हाईवे 325पर जालोर व पाली सीमा पर सेदरिया बालोतान चेकपोस्ट पर  कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में अपना तन मन समर्पित करने वालें कोरोना योद्धाओं का माला पहनाकर स्वागत किया
सेदरिया चेकपोस्ट प्रभारी अधिकारी अभिनव खत्री ने बताया की इस वैश्विक महामारी में कर्मचारी वर्ग अपना दायित्व निवर्हन करते हुए मानवता का भी परिचय दे रहे हैं तथा बताया की इस चेक पोस्ट से जालोर जिले में मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, बोम्बे, पुना सहित राजस्थान के कई जिलो से कई राज्यों के प्रवासी इस नेशनल हाईवे से जालोर जिले मे प्रवेश करते
अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों बंधुओ की स्क्रीनिंग की जाती हैं तथा उन प्रवासीयो की जानकारी भी ली जाती हैं ।शुक्रवार को समाजसेवी अजयपाल सिंह बालोत व दिनेश सुथार के तत्वावधान में
कोरोना योद्धा के रुप में सेदरिया चेकपोस्ट पर तैनात एएसआई खीमदान चारण,देवाराम,उम्मेदपुर चौकी के कांस्टेबल गोगराज,व्याख्याता ताराराम चौधरी,प्रधानाध्यापक मोहनलाल ,कुलदीप,आनंद मौर्य, नवरतन सिंह,गोपालसिंह बालोत मोरुआ,मेलनर्स कपूराराम बिठुडा व पुर्णपुरी पावटा सहित को माला पहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया गया।
और नया पुराने