कुण्डल में शराब की दुकान बंद करवाने की सरपंच सहित ग्रामीणों ने की मांग
एक आईना भारत/ संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कुण्डल में एक भील युवक की मौत के बात ग्रामीणों में शराब की दुकान को लेकर रोष है। कुण्डल सरपंच रतनकंवर सहित ग्रामीणों ने पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा को ज्ञापन सौपकर कुण्डल में शराब की दुकान बंद करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि कुण्डल में शराब की दुकान नागणेशी चौराहे पर स्थित है। जो नागणेशी माताजी के मंदिर के पास स्थित है। जो गाँव इस क्षेत्र का पुख्य मंदिर हैं ,जहाँ वेरानाड़ी, पादरू, धारणा जाने का मुख्य मार्ग है। जहां पर हमेशा लोगो का जमावड़ा रहता है तथा शराब की दुकान के पास पहाड़ी निर्जन क्षेत्र भी है जिस कारण दिन में शराबी बैठकर महफिले करते है।आने जाने वाले लोगो को गाली गलौज करते है तथा लड़ाई झगड़ा करते है। इन शराबियों के कारण रास्ते से गुजरने वाली बहिन, बेटियो की इज्जत का भी खतरा रहता है।इसी शराब की वजह से ही कल जो घटना हुई है। इसको लेकर ग्रामीणों में जोरदार आक्रोश है। इस कारण कुण्डल ग्राम में शराब की दुकान बंद की जाए नही तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
Tags
badmer
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
siwana
themirrorindianews