कोरोना जैसे महामारी के दौरान भी भामाशाह डाल रहे है आवारा पशुओं को चारा



 एक आईना भारत।उम्मेदपुर

 

 प्रदेश भर में जब से लॉक  डाउन हुआ है गांव में दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण के  बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन का आवारा पशुओ पर भारी असर पड़ रहा है। गांव की गलियों में घूमने वाले पशुओ के सामने खाना-पानी का संकट खड़ा हो गया है।लेकिन अब लाँकडाउन के चलते भामाशाहओ के द्वारा  इन बेज़ुबान जानवरो को गांवों में चारा की व्यवस्था हो रही है लेकिन कई गांव में पशुओ के लिए व्यवस्था नहीं हो पा रही है  लेकिन बिना बोलने वाले पशु  अपना दर्द किसके पास बयां करें सरकार को समय रहते इन पशुओ के लिए भी  सारे पानी की व्यवस्था करनी चाहिए जिसकारण इस महामारी में पशु  भूखे ना मरे   इसके लिए सरकार को प्रभावी कदम तत्परता के साथ उठाने चाहिए।उम्मेदपुर में भामाशाह द्वारा चारा की व्यवस्था की जा रही हैं ।इस मौके पर होटल व्यवसायी  सवाराम कुमावत, नेताराम मीणा ने बताया की  भामाशाह द्वारा इन पशुओं को गुप्त दान से चारा की व्यवस्था की जाती हैं ।
और नया पुराने