सोशल डीस्टेनसिंग से ही कोरोना का बचाव संभव - रक्त सेवादल



सायला
उपखंड क्षेत्र सायला में कोरोना महामारी के चलते  रक्त सेवादल संस्थान सायला अध्यक्ष  विक्रम त्रिवेदी  ने सभी नागरिकों को घर मे रहने एवं सुरक्षित रहने की अपील की । अतिआवश्यक स्तिथि में घर से बाहर निकलने पर नियमित रूप से  'मास्क ओर सैनिटाइजर' का उपयोग करने एवं सोश्यलडिस्टेन्सिग का पालन करने की बात कही।
संस्थान कोषाध्यक्ष हर्ष त्रिवेदी ने बताया कि जालोर सप्ताह भर पूर्व तक जहां जालौर ग्रीन जोन में शामिल था, वहीं अब रेड जोन की ओर  चल पड़ा है. कारण लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं  आज सवेरे आई रिपोर्ट  अनुसार  जिले के कुल69 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में हालात  विकट  हो सकते हैं। रक्त सेवादल सचिव नवनीत दवे ने बताया कि इस भयंकर कोरोना महामारी के समय मे प्रशासन का सहयोग करते हुए नियमो का पालन करने की बात कही। रक्त सेवादल संस्थान  द्वारा समय समय पर मास्क,सेनेटाइजर,एवम राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।
और नया पुराने