एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
एड्स नियंत्रण कार्यक्रम नाको के तहत् राजस्थान स्टेट एड्स सोसायटी के अधीन कार्यरत समस्त एड्स संविदा कार्मिकों द्वारा प्रदेशभर में सैलेरी बढ़ोतरी की मांग को लेकर शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुये शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन कर मरीज हित में कार्य किया जा रहा है।
नाको द्वारा वित्तिय वर्ष 2020-21 में मेडिकल ऑफिसर व सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर ही सैलेरी बढ़ोतरी की है। किन्तु अन्य संवर्गों के यथा डेपकू, एआरटी, आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, ब्लड़ बैंक, एसटीआई, एसआरएल इत्यादि में लगे जिला लेखा सहायक, जिला एमएनडी सहायक, डाटा मैनेजर, स्टाफ नर्स, काउन्सलर, एलटी, फार्मासिस्ट, सीसीसी इत्यादि एड्स संविदा कार्मिकों को दरकिनार कर दोहरी नीति अपनाई गई है। जो कि एड्स संविदा कार्मिकों पर कुठाराघात है,तदानुसार समस्त एड्स संविदा कार्मिकों ने चिकित्सा अधिकारियों की भांति अन्य सभी संवर्गों के पदों पर वेतनमान बढ़ाने की मांग लेकर महानिदेशक राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली, उप महानिदेशक राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली, प्रिंसिपल एवं नियंत्रक राजकीय मेडिकल कॉलेज, पाली व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजकीय चिकित्सालय पाली को प्रतिलिपि व परियोजना निदेशक राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी जयपुर के नाम ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में बताया कि माह जनवरी 2020 से समस्त एड्स संविदा कार्मिक अपने वेतन वृद्धि के आदेशों की प्रतिक्षा कर रहे है। पिछले पांच-सात सालों से अल्प वेतन में समस्त एड्स संविदाकर्मी कोरोना जैसी महामारी में डोर टू डोर दूर दराज जाकर एचआईवी मरीजों को दवा देने का कार्य पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कर रहे है। किन्तु नाको द्वारा मात्र चिकित्सा अधिकारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी कर अन्य कार्मिकों के साथ भेदभाव किया है जो कि न्यायसंगत नहीं है। फलस्वरूप यदि आगामी माह से पूर्व एड्स संविदा कार्मिकों के वेतनमान में बढ़ोतरी नहीं की गई तो नाको के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुये समस्त प्रकार की साप्ताहिक, मासिक रिपोर्ट इत्यादि रोक दी जायेगी।
इस अवसर पर ऐ आर टी सेंटर पाली के समस्त एड्स संविदा कार्मिकों द्वारा काली पट्टी बांधकर मरीज हित में कार्य को अंजाम दिया गया ऐ आर टी सेंटर पाली के समस्त स्टाफ
: डाटा मेनेजर नरेश वैष्णव ,महेंद्र सिंह ',स्टाफ नर्स नाजनीन ,फार्मासिस्ट किशन सिंह उदावत ,लैब तकनीशियन संदीप व्यास ,काउंसलर धीरज कुमार राजपुरोहित ,रामराज मीना,सुरेंद्र सिंह भाटी,केअर कॉर्डिनेटर ममता कुमारी ,अस टी आई काउंसलर नरपत सिंह ,पीपीटीसी काउंसलर सुरेश चंद्र तिवारी ।
सोजत कुलदीप सिंह
एड्स नियंत्रण कार्यक्रम नाको के तहत् राजस्थान स्टेट एड्स सोसायटी के अधीन कार्यरत समस्त एड्स संविदा कार्मिकों द्वारा प्रदेशभर में सैलेरी बढ़ोतरी की मांग को लेकर शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुये शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन कर मरीज हित में कार्य किया जा रहा है।
नाको द्वारा वित्तिय वर्ष 2020-21 में मेडिकल ऑफिसर व सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर ही सैलेरी बढ़ोतरी की है। किन्तु अन्य संवर्गों के यथा डेपकू, एआरटी, आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, ब्लड़ बैंक, एसटीआई, एसआरएल इत्यादि में लगे जिला लेखा सहायक, जिला एमएनडी सहायक, डाटा मैनेजर, स्टाफ नर्स, काउन्सलर, एलटी, फार्मासिस्ट, सीसीसी इत्यादि एड्स संविदा कार्मिकों को दरकिनार कर दोहरी नीति अपनाई गई है। जो कि एड्स संविदा कार्मिकों पर कुठाराघात है,तदानुसार समस्त एड्स संविदा कार्मिकों ने चिकित्सा अधिकारियों की भांति अन्य सभी संवर्गों के पदों पर वेतनमान बढ़ाने की मांग लेकर महानिदेशक राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली, उप महानिदेशक राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली, प्रिंसिपल एवं नियंत्रक राजकीय मेडिकल कॉलेज, पाली व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजकीय चिकित्सालय पाली को प्रतिलिपि व परियोजना निदेशक राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी जयपुर के नाम ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में बताया कि माह जनवरी 2020 से समस्त एड्स संविदा कार्मिक अपने वेतन वृद्धि के आदेशों की प्रतिक्षा कर रहे है। पिछले पांच-सात सालों से अल्प वेतन में समस्त एड्स संविदाकर्मी कोरोना जैसी महामारी में डोर टू डोर दूर दराज जाकर एचआईवी मरीजों को दवा देने का कार्य पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कर रहे है। किन्तु नाको द्वारा मात्र चिकित्सा अधिकारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी कर अन्य कार्मिकों के साथ भेदभाव किया है जो कि न्यायसंगत नहीं है। फलस्वरूप यदि आगामी माह से पूर्व एड्स संविदा कार्मिकों के वेतनमान में बढ़ोतरी नहीं की गई तो नाको के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुये समस्त प्रकार की साप्ताहिक, मासिक रिपोर्ट इत्यादि रोक दी जायेगी।
इस अवसर पर ऐ आर टी सेंटर पाली के समस्त एड्स संविदा कार्मिकों द्वारा काली पट्टी बांधकर मरीज हित में कार्य को अंजाम दिया गया ऐ आर टी सेंटर पाली के समस्त स्टाफ
: डाटा मेनेजर नरेश वैष्णव ,महेंद्र सिंह ',स्टाफ नर्स नाजनीन ,फार्मासिस्ट किशन सिंह उदावत ,लैब तकनीशियन संदीप व्यास ,काउंसलर धीरज कुमार राजपुरोहित ,रामराज मीना,सुरेंद्र सिंह भाटी,केअर कॉर्डिनेटर ममता कुमारी ,अस टी आई काउंसलर नरपत सिंह ,पीपीटीसी काउंसलर सुरेश चंद्र तिवारी ।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews