"कोरोना वायरस से ना घबराएं स्वयं की एवं दूसरों की रक्षा करें " . "
एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी ग्राम पंचायत में शुक्रवार को नरेगा कार्य स्थल पर कोरोना महामारी के तहत जागरूक किया गया है ।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के सचिव व अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश नरेंद्र सिंह के आदेशानुसार ग्राम पंचायत अगवरी के नरेगा कार्य स्थल पर विधिक सेवा के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना द्वारा नरेगा श्रमिकों को बताया गया की विश्व महामारी कोरोना वायरस से ना घबराए स्वयं की एवं दूसरों की रक्षा करें व वायरस के लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी दी व सामाजिक दुरी बना ये रखने के लिए कहा गया व नरेगा कार्य स्थल व घर भी पर कोरोना महामारी के बचाव एवं लाॅकड़ाउन के चलते धारा 144 का पालन करते हुए मास्क लगाकर व सामाजिक दुरी बनाकर कार्य करना चाहिए ।वहीं ग्राम पंचायत के कोविड़ टीम द्वारा प्रवासी लोगों के लिए जो होम क्वारंटाईन रखा गया है उसका भी पुरा पालन बनाए रखने के लिए कहाँ गया वहीं बताया की नरेगा कार्य स्थल या घर मे अगर एक भी व्यक्ति के कोराना नामक बीमारी लग गई तो नरेगा कार्य बंद हो जायेगा व अपना गाँव लाॅक हो जायेगा । आंख,नाक, ओर मुँह को बार-बार छूने से बचें । भीड़ वाले स्थानों पर जाने से यथा संभव बचें । यदि कोई पिछले 15 दिनों में कोरोना वायरससे प्रभावित जिलों या राज्यो से आये है या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं तो तुरंत ड़ाॅक्टर से संपर्क करें । अगले 14 दिनों के लिए सीमित संपर्क रखें, या ओर कमरे में रहें । हाथ ना मिलाएँ - नमस्ते से काम चलाएँ । वहीं नरेगा स्थल- वरनानाड़ा व धोबी के पास वाला गोचर , दोनों स्थलों पर 199 श्रमिक उपस्थित रहे
Tags
agawari
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews